न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित मानगो बस स्टैंड में दुकानों का किराया का निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को एसडीओ पीयूष सिन्हा ने मानगो बस स्टैंड का निरीक्षण किया। मानगो बस स्टैंड में दुकानों की स्थिति देखी। एसडीओ ने बताया कि किराया निर्धारण के साथ ही साथ शिकायत मिली है कि बसें मेन रोड के किनारे खड़ी रहती हैं। इससे आवागमन में परेशानी होती है। सड़क जाम होती है। इसे लेकर भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मानगो बस स्टैंड के अंदर स्पेस मैनेजमेंट किया जाएगा। ताकि, ज्यादा से ज्यादा बसें अंदर खड़ी हो सकें। गौरतलब है कि मानगो बस स्टैंड में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा निर्मित दुकानें हैं। इन्हें कम किराए पर उठाया गया था। अब जिला प्रशासन किराया निर्धारण नए सिरे से करेगा।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ