न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर सोमवार से पुराने मतदाताओं को आधार नंबर से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस अभियान की शुरुआत एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने धालभूम अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीओ ने कई पौधों का पौधरोपण किया। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर साल में 4 बार विशेष कैंप लगाकर वोटर आई कार्ड को आधार नंबर से लिंक किया जाना है। यह अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान जांच करने के बाद जो फर्जी वोटर कार्ड पाए जाएंगे उनको निरस्त किया जाएगा।