न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह के सोपोडेरा की राजकीय मध्य विद्यालय की छात्राओं को प्रधानाध्यापिका सरोज सोरेन ने जमकर पीटा. प्रधानाध्यापिका छात्रा से इसलिए नाराज थी, क्योंकि शनिवार को डीसी विजय जाधव के स्कूल के निरीक्षण में छात्रा ने मिडडेमील के बारे में डीसी को फंसा दिया था. डीसी को बताया गया था कि उन्हें दो की जगह एक अंडा मिलता है.
स्कूल में पढ़ाई नहीं होती. स्कूल में 2 टीचर हैं. जो पढ़ाने के बजाय मोबाइल में लगे रहते हैं.
यह भी पढें – घाटशिला कॉलेज विज्ञान में प्रदर्शनी के दौरान राकेट के मॉडल में विस्फोट, कई छात्र घायल+ वीडियो
डीसी जब निरीक्षण करके चली गईं तो प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को पीटा. इसकी शिकायत परिजनों ने अधिकारियों से की है.