Home > Education > Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO

Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO

जमशेदपुर : ( Scholarship Issue) पूर्वी सिंहभूम जिले के बीएल व इंजीनियरिंग कॉलेज के तकरीबन 2700 छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। पिछले साल इंजीनियरिंग व बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई थी। मगर, 2700 स्टुडेंट्स बचे रह गए थे।

इसे भी पढ़ें – Mahashivratri No Entry : 26 फरवरी को सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नो एंट्री, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Scholarship Issue : नवंबर से अब तक कल्याण विभाग का चक्कर काट रहे छात्र

यह छात्र तब से अब तक दर्जनों बार कल्याण विभाग का चक्कर काट चुके हैं मगर, अब तक इन्हें छात्रवृत्ति (Scholarship Issue) नहीं दी गई है। सोमवर को जमशेदपुर व आसपास के स्टुडेंट्स ने डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन कर इस मामले में डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने स्टुडेंट्स को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही उनकी समस्या हल कराएंगे और सभी बाकी बचे 2700 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

नवंबर के बाद अब तक नहीं मांगा फंड

स्टुडेंट्स का कहना है कि जिले के कल्याण विभाग ने बाकी बचे स्टुडेंट्स को छात्रवृत्ति देने के लिए पिछले साल नवंबर में सरकार से फंड की मांग की थी। इसके बाद से अब तक इस मामले में कोई फंड नहीं मांगा गया है। फंड नहीं मांगे जाने की वजह से ही सरकार ने अब तक कल्याण विभाग को इस मद में फंड नहीं दिया है। छात्रों का कहना है कि इस मामले में कल्याण विभाग लापरवाही बरत रहा है। अगर कल्याण विभाग ने सरकार को इस बारे में रिमाइंडर भेजा होता तो अब तक फंड आ जाता।

सेशन खत्म हो गया अटक जाएगी छात्रवृत्ति

बहरागोड़ा से आई एक छात्रा का कहना है कि वह बीएड छात्रा है। सेशन 2023-24 के लिए सरकार ने उन्हें अब तक छात्रवृत्ति नहीं दी है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने उन्हें इस सेशन में छात्रवृत्ति नहीं दी तो उनकी छात्रवृत्ति अटक जाएगी। इसीलिए वह लोग परेशान हैं। छात्रा ने बताया कि बीएड के छात्रों को 60 हजार रुपये, इंजीनियरिंग के छात्रों को 40 हजार रुपये और आइटीआई के छात्रों को 25 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलती है।

You may also like
Jamshedpur Elephant Attack : धनचटानी गांव में हाथी का हमला, घर तहस-नहस
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO

1 Response

  1. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was great. I do not know who you are but certainly you’re going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!