Home > Crime > Saraikela Crime : नीमडीह की महिला ने पति से विवाद के बाद खा लिया ज़हर, MGM में मौत

Saraikela Crime : नीमडीह की महिला ने पति से विवाद के बाद खा लिया ज़हर, MGM में मौत

सरायकेला: (Saraikela Crime) नीमडीह की महिला षष्ठी बाला सिंह ने पति से विवाद के बाद जहर खा लिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने षष्ठी बाला को फौरन जमशेदपुर लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान षष्टी बाला सिंह ने दम तोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना है कि षष्ठी बाला का पति मजदूरी का काम करता है। षष्ठी बाला के डेढ़ साल का एक बेटा भी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर महिला ने जहर क्यों खाया। पति से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – Old Pension : सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा

Saraikela Crime: कपाली पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Saraikela Crime: पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

Saraikela Crime: पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों और मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि साल 2020 में चोरी के मामले में कपाली के ताज नगर के रोड नंबर चार का रहने वाला सूफी नजम, मोहम्मद हसीन अंसारी और शाहजहां अंसारी फरार चल रहे थे। यह अदालत पर नहीं जाते थे। उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया। मारपीट के मामले में कपाली के इस्लामनगर का रहने वाला शमशीर उर्फ़ लाडला फरार चल रहा था। उसे भी पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। (Saraikela Crime) 

ट्रक की टक्कर से मौत के मामले में एफआईआर दर्ज

मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले राजकुमार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन आदित्य आनंद के आवेदन पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस को ट्रक का नंबर बता दिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

You may also like
Naxal Crime : सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संपदडीह गांव में महिला को युवक ने मारी गोली, साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती
ज्योति अग्रवाल हत्याकांड : पुलिस को मिला अहम क्लू, जल्द होगा कत्ल का पर्दाफाश
Jamshedpur: जमशेदपुर के कारोबारी की पत्नी की हत्या से नाराज व्यापारियों ने दी जमशेदपुर बंद की धमकी, हथियारों की जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!