न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा ने टीएमएच में गुरुवार को दम तोड़ दिया था। शुक्रवार को छात्रा का अंतिम संस्कार भुइयांडीह के स्वर्णरेखा घाट पर हुआ। उसके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। सभी की निगाहों में गुस्सा साफ झलक रहा था। परिजनों की मांग है कि जिस शिक्षिका ने परीक्षा कक्ष में छात्रा के कपड़े उतारे थे। उसको फांसी की सजा हो। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चले। शिक्षिका चंद्रा दास जेल में है। छात्रा के अंतिम संस्कार में किसी भी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे थे। छात्रा के घर से लेकर स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट पर पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा था। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने से आहत छात्रा ने छाया नगर स्थित अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसका इलाज टीएमएच में चल रहा था। जहां गुरुवार की रात छात्रा ने दम तोड़ दिया था।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, people bid farewell with moist eyes, Sakchi's Sharda Mani Girls High School student was cremated at Bhuiyandih Swarnrekha Ghat, साकची के शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा का भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार