न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में नहाने गए एक व्यक्ति मोहम्मद अख्तर की सोमवार को डूबने से मौत हो गई है। मोहम्मद अख्तर के साथ मौजूद उसका भांजा तूफैल मोहम्मद अख्तर को लेक से निकालकर मौत की पुष्टि के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अख्तर को मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजनों को संतुष्टि नहीं हुई और परिजन अख्तर को लेकर टीएमएच गए। यहां भी डाक्टरों ने देखने के बाद अख्तर को मृत घोषित कर दिया। अख्तर शादीशुदा था। उसकी एक बेटी भी है। अख्तर कतर में वेल्डिंग का काम करता था। छुट्टी पर घर आया था। वह साकची के मोहम्मडन लाइन का रहने वाला है। सोमवार को अपने भांजे तूफैल के साथ लेक में नहाने गया था। ड्रिंक करने के बाद वह लेक में नहाने के लिए कूद गया और डूबने लगा। बाद में आसपास के लोगों की मदद से उसे निकाला गया।
इसे भी पढ़ें- साकची में होटल जीवा के सामने खड़ी एक कार में लग गई आग, मची अफरा-तफरी, पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी
came from Qatar on leave, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, Sakchi's man who went to bathe in Dimna Lake of Bodam police station area died due to drowning, एमजीएम में भर्ती, कतर से आया था छुट्टी पर, बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक नहाने गए साकची के व्यक्ति की डूबने से मौत
Pingback : बाइक पार्क करने के विवाद में साकची बाजार के शालिनी मार्केट में एक दुकानदार को मारपीट कर कर दिया घ
Pingback : बर्मामाइंस के लालबाबा फाउंड्री के पास खड़ी हाईवा में तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, 4 लोग घायल, दो क