जमशेदपुर : साकची पुलिस ने राजेंद्र विद्यालय के पीछे क्वार्टर में मौजूद तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, करना चाहते थे एक व्यक्ति की साकची पुलिस ने राजेंद्र विद्यालय के पीछे एक खाली क्वार्टर में हत्या की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बर्मामाइंसस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर का रहने वाला जितेश कुमार, परसूडीह थाना क्षेत्र के गदरा चौक का रहने वाला रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक और बिष्टुपुर के शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला राहुल साहू है। पुलिस ने उनके पास से चार लोडेड पिस्तौल, सात मैगजीन, 42 कारतूस, तीन मोबाइल और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। साकची में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह तीनों बदमाश एक खाली क्वार्टर में मौजूद हैं और किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस पर छापामारी कर इनको गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है। तीनों बदमाशों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि राजन उपाध्याय की रवि मिश्रा के साथ दुश्मनी चल रही थी राजन उपाध्याय रवि मिश्रा की हत्या की योजना बना रहा था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Sakchi police arrested three miscreants present in the quarter behind Rajendra Vidyalaya, wanted to kill a person, करना चाहते थे एक व्यक्ति की हत्या, जमशेदपुर न्यूज़, साकची पुलिस ने राजेंद्र विद्यालय के पीछे क्वार्टर में मौजूद तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार