न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची बाजार में इस बार गणेश जी का जो पंडाल बना है उसमें गणेश जी का आधार कार्ड लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस आधार कार्ड का नंबर 96789 54584 है। इस कार्ड में लगे बारकोड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर के साथ पूरी जानकारी सामने आ जाती है। बुधवार को इस पंडाल को देखने वालों का तांता लगा हुआ है। पंडाल में भगवान गणेश को उनके ही आधार कार्ड में बैठाया गया है।
साकची में इस बार बना गणेश पूजा पंडाल शहर के अन्य पंडालों से अलग है। पंडाल में गणेश जी की मूर्ति की ऊंचाई 60 फीट रखी गई है। पंडाल की भी ऊंचाई 60 फीट है। पंडाल के अंदर भगवान गणेश बैठे हुए हैं। आधार कार्ड में इनका पूरा पता भी लिखा हुआ है। इनका पता श्री गणेश और पता महादेव कैलाश पर्वत टॉप फ्लोर नियर मानसरोवर लेक कैलाश है। पिन कोड में 000001 लिखा हुआ है।