न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 2 का रहने वाला किशोर सागर रजवार स्वर्णरेखा नदी में डूब गया। वह शुक्रवार की शाम नदी में नहाने गया था। तभी अचानक डूब गया। किशोर के नदी में डूबने से घर में मातम पसर गया है। किशोर सागर रजवार की उम्र 14 साल के आसपास बताई जा रही है। वह कार्तिक रजवार का इकलौता बेटा था। भाजपा नेता विकास सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही सागर कार्तिक रजवार के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। सागर के पिता ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा सागर को खोजने के लिए कोई उचित पहल नहीं की जा रही है।
a resident of Sai's words, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Sai, weeds spread in the house submerged in the river Swarnarekha., एमजीएम में भर्ती, घर में पसरा मातम, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 2 का रहने वाला किशोर स्वर्णरेखा नदी में डूबा