जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती में शुक्रवार को निर्माण कार्य को लेकर झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने निर्माण कार्य करने वाले युवक ओम प्रकाश सिंह के साथ मारपीट की। उस पर राड से हमला कर दिया। ओम प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। ओम प्रकाश सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी में हुआ। परिजनों ने बताया कि ओम प्रकाश सिंह अपने घर के सामने कुछ निर्माण कार्य करा रहे हैं। ईंट से काम चल रहा था। इसे लेकर उनके पड़ोसी शंकर सिंह ने विवाद किया। ओम प्रकाश सिंह शंकर सिंह को समझा रहे थे। तभी शंकर सिंह का बेटा राड लेकर वहां पहुंच गया और ओम प्रकाश सिंह के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आई ओम प्रकाश सिंह की पत्नी के साथ भी हाथापाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, neighbors attacked a young man fatally., News Bee news, Ruckus over construction work in Baridih colony of Sidgora police station area, जमशेदपुर न्यूज़, पड़ोसियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती में निर्माण कार्य को लेकर बवाल