Home > Business > Jamshedpur: गाड़ी की सर्विस नहीं होने पर बिष्टुपुर के ओला स्कूटी के शोरूम पर ग्राहकों का हंगामा, पहुंची पुलिस+ वीडियो

Jamshedpur: गाड़ी की सर्विस नहीं होने पर बिष्टुपुर के ओला स्कूटी के शोरूम पर ग्राहकों का हंगामा, पहुंची पुलिस+ वीडियो

जमशेदपुर: ओला स्कूटी की सर्विस समय पर नहीं होने पर ग्राहक परेशान हैं। बिष्टुपुर के मैला टंकी के पास स्थित ओला स्कूटी के शोरूम पर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। दर्जनों ग्राहकों ने यहां कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। ग्राहकों का कहना है कि जब उन्होंने गाड़ी खरीदी थी तो ओला शोरूम के मैनेजर ने कहा था कि उनकी अच्छी सर्विस है। गाड़ी की सर्विस समय पर की जाएगी। एक ग्राहक अजय कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। उन्होंने शोरूम को फोन किया तो वहां से कहा गया कि अभी फौरन 10 मिनट में गाड़ी को पिकअप कराते हैं। लेकिन कोई नहीं आया। काफी देर बाद वह गाड़ी को लेकर अपने घर पहुंचे और वहां से दूसरे दिन शोरूम वालों ने पिकअप किया। बोले की 5 दिन बाद गाड़ी मिल जाएगी। 5 दिन बाद पहुंचे तो कहा कि 15 दिन बाद आइए। 15 दिन बाद पहुंचे तो कहा एक महीना बाद आइए। शुक्रवार को एक महीना बाद आने पर कहा जा रहा है कि अभी 20 दिन और लगेंगे। यही हाल सभी ग्राहकों का है।

एक ग्राहक ने बताया कि उनकी स्कूटी खराब होने के बाद शोरूम में 80 दिन से पड़ी है। उनकी स्कूटी पिकअप करने कोई नहीं आया। थक हार कर वह खुद ही अपनी स्कूटी शोरूम में पहुंचा गए। बिष्टुपुर थाना पुलिस का कहना है कि मैनेजर शोरूम बंद करके चला गया है। ग्राहकों से कोई मिल नहीं रहा है। फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह मैनेजर को खोज कर उनसे बात करेंगे और मसले को हल कराएंगे।

You may also like
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धतकीडीह में शर्मा होटल के पास निर्माणाधीन मकान पर बवाल, पहुंची पुलिस
Tata Steel News: टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन का चैम्बर भवन में उद्यमियों के साथ होगा सीधा संवाद
Jamshedpur : टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मियों को स्थाई करने का मामला पहुंचा राजभवन, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने गवर्नर को लिखा पत्र
Jamshedpur: इंटक ने किया टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के मजदूर आंदोलन को समर्थन का ऐलान

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!