जमशेदपुर: ओला स्कूटी की सर्विस समय पर नहीं होने पर ग्राहक परेशान हैं। बिष्टुपुर के मैला टंकी के पास स्थित ओला स्कूटी के शोरूम पर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। दर्जनों ग्राहकों ने यहां कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। ग्राहकों का कहना है कि जब उन्होंने गाड़ी खरीदी थी तो ओला शोरूम के मैनेजर ने कहा था कि उनकी अच्छी सर्विस है। गाड़ी की सर्विस समय पर की जाएगी। एक ग्राहक अजय कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। उन्होंने शोरूम को फोन किया तो वहां से कहा गया कि अभी फौरन 10 मिनट में गाड़ी को पिकअप कराते हैं। लेकिन कोई नहीं आया। काफी देर बाद वह गाड़ी को लेकर अपने घर पहुंचे और वहां से दूसरे दिन शोरूम वालों ने पिकअप किया। बोले की 5 दिन बाद गाड़ी मिल जाएगी। 5 दिन बाद पहुंचे तो कहा कि 15 दिन बाद आइए। 15 दिन बाद पहुंचे तो कहा एक महीना बाद आइए। शुक्रवार को एक महीना बाद आने पर कहा जा रहा है कि अभी 20 दिन और लगेंगे। यही हाल सभी ग्राहकों का है।
एक ग्राहक ने बताया कि उनकी स्कूटी खराब होने के बाद शोरूम में 80 दिन से पड़ी है। उनकी स्कूटी पिकअप करने कोई नहीं आया। थक हार कर वह खुद ही अपनी स्कूटी शोरूम में पहुंचा गए। बिष्टुपुर थाना पुलिस का कहना है कि मैनेजर शोरूम बंद करके चला गया है। ग्राहकों से कोई मिल नहीं रहा है। फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह मैनेजर को खोज कर उनसे बात करेंगे और मसले को हल कराएंगे।