Home > India > संसद के मानसून सत्र में आज भी हुआ हंगामा, सोमवार तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित+ वीडियो

संसद के मानसून सत्र में आज भी हुआ हंगामा, सोमवार तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही दिन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर के 12:00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू हुई। फिर हंगामा शुरू हुआ और दोनों सदनों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कल उनके खिलाफ हंगामा हो रहा था। उनको जवाब देने का मौका ही नहीं दिया गया। सोनिया गांधी पर जिस तरह से निशाना साधा गया। उस पर सरकार को माफी मांगनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कुछ कहा ही नहीं। इसके बावजूद उन पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं। भाजपा बेवजह हंगामा खड़ा कर रही है। सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। यह जानबूझकर किया जा रहा है। ताकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटका या जा सके।

शुक्रवार को लोकसभा जातीं सोनिया गांधी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!