न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आरपीएफ के मोरी पोस्ट ने बुधवार को गुरुवार को काफी अच्छा काम किया रांची की रहने वाली एक युवती घर से भागकर मुरी रेलवे स्टेशन से अमृतसर की ट्रेन पकड़कर अमृतसर भाग रही थी। ये युवती मुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्लेटफार्म पर डरी सहमी बैठी हुई थी. आरपीएफ के जवानों ने युवती को देखा तो उसके पास पहुंचे। युवती से पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से आनाकानी की। युवती कुछ नहीं बता रही थी। तभी मुरी के एक रेलवे स्टाफ विनय कुमार ने युवती को पहचान लिया। युवती विनय के घर के पास ही रहती है। विनय को पता था कि युवती घर से भाग गई है। इसके बाद विनय ने युवती की सारी कहानी आरपीएफ के मुरी पोस्ट के उपनिरीक्षक बसंत मलिक आरक्षी दीपक ठाकुर और महिला आरक्षी प्रीति चौधरी को बताई। इसके बाद युवती को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। आरपीएफ के अधिकारयों ने बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों से संपर्क किया। इस पर उन लोगों ने बताया कि युवती की उम्र 18 साल से अधिक है। इसलिए वह उसे लिखा पढ़ी करने के बाद सीधे ही उसके मां-बाप को सौंप सकते हैं। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने युवती के परिवार के लोगों से संपर्क किया। परिवार के लोग मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, RPF caught the woman who ran away from her house from Ranchi at Muri railway station and handed her over to the family, आरपीएफ ने अपना फर्ज अदा करते हुए रांची के एक व्यक्ति की बचाई इज्जत घर से भागकर अमृतसर जा रही युवती को परिवार के किया हवाले, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़