जमशेदपुर : विश्वकर्मा समाज अपने राजनीतिक अधिकार की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी में रविवार को अधिकार रैली हुई। इसे लेकर जमशेदपुर से विश्वकर्मा समाज के लोग रांची पहुंचे। विश्वकर्मा समाज के लोग डिमना चौक से रांची के लिए रवाना हुए हैं। विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि विश्वकर्मा समाज की मांग है कि उसे झारखंड में राजनीतिक अधिकार मिले।
इसके अलावा, विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए बोर्ड गठित किया जाए। विश्वकर्मा समाज के लोग जन्मजात इंजीनियर होते हैं। उनका इंटरव्यू कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में लोन दिया जाए। ताकि, वह अपना कारोबार कर सकें। विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने बताया की पहले विश्वकर्मा समाज के लोगों को सरकारी नौकरी मिलती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन लोगों की मांग है कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को सरकार नौकरी भी दे।