जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड में बुधवार को हरा राशन कार्ड धारकों को चावल का पैकेट बांटा गया। ये पैकेट लाभुकों को मुफ्त बांटा गया। सरकार ने इस दिन को चावल दिवस के तौर पर घोषित किया था। चावल के पैकेट लेने के लिए सुबह से ही पीडीएस दुकानों पर लाभुकों की भीड़ लगी थी। धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा की पीडीएस दुकान पर कई लाभुकों ने अपने हरे राशन कार्ड पर चावल के पैकेट प्राप्त किए। बीडीओ बबली कुमारी ने प्रखंड इलाके में घूम कर कई पीडीएस दुकानों पर चावल वितरण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में लाभुकों को जागरूक किया। जिन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा था उनमें आवेदन देने का सुझाव दिया। बीडीओ ने बताया कि हरा कार्ड चावल वितरण दिवस अब हर महीने मनाया जाएगा। साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि वह लाभुकों को बिना किसी प्रकार की कटौती किए हुए पूरा अनाज दिया करें।