न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के वरिष्ठ मुस्लिम लीडर रियाज शरीफ को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल का प्रदेश सचिव बनाया गया है। शुक्रवार को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की बैठक में इस बात का फैसला किया गया। इसके अलावा मौलाना मुफ्ती नजर तौहीद मिल्ली काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल मुसलमानों की एक बड़ी संस्था है। इसकी स्थापना 90 के दशक में भारत में हुई थी। मिल्ली काउंसिल में सभी मकतब ए फिक्र के नुमाइंदे शामिल हैं।
ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल मुसलमानों के शिक्षा, राजनीति आदि बड़े मुद्दों पर गौर व फिक्र करती है। रियाज़ शरीफ ने बताया कि ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पूरे भारत में काम कर रही है। सभी राज्यों में जिलों में इनकी शाखाएं स्थापित की गई हैं। जमशेदपुर में आल इंडिया मिल्ली काउंसिल की बैठक में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ है। इस चुनाव में प्रदेश के सभी जिलों से लोग आए थे।
यह भी पढें – गम्हरिया में ऊषा मार्टिन कंपनी के पास कोयला चुनने गई पांच बच्चियों पर फेंक दी जलती हुई मिट्टी, एमजीएम में भर्ती
ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष अनीसुर रहमान कासमी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। बड़बिल से मुफ्ती जाहिद, चतरा से मुफ्ती नजर तौहीद, रांची से अकील अहमद रिजवी आदि थे।
Pingback : एक्सएलआरआइ में 21 और 22 जनवरी को होगा मैक्सी फेयर, इंटरटेनमेंट के बीच स्टूडेंट पढेंगे शहर वासियों क