न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर देवघर में एक आदिबासी किसान ने अपनी चार एकड़ जमीन मे गेंदा के फूल की खेती कर इलाके में धूम मचा रखी है।। कल तक भारत की सीमा पर देश की रक्षा करता था। 18 साल सेना में काम करने के बाद अब दलमा की तराई वाले इलाके में शुरू फूलों की खेती शुरू की है। एरिक मुंडा बिहार रेजीमेंट में कमांडो को ट्रेनिंग देते थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना कारोबार शुरू करने का इरादा किया। लोगों ने उनसे कहा कि किसानी से अच्छा कोई कारोबार नहीं हो सकता। इस पर उन्होंने फूलों की खेती करने की इच्छा प्रकट की। लोगों ने उन्हें उद्यान विभाग से संपर्क साधने को कहा। इसके बाद एरिक ने उद्यान विभाग से संपर्क साधा और कुछ जानकारी जुटाने के बाद गेंदा के फूलों की खेती शुरू की। इसमें उन्हें लाखों रुपए की आमदनी हो रही है। एरिक के बेटे इंजीनियरिंग पास कर चुके हैं। एक बेटा भी काम पास कर चुका है दोनों बेटे फूलों की खेती में लगे हुए हैं। उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जो पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं।
administration will make progressive farmer, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Retired officer of Bihar Regiment is earning lakhs by cultivating flowers in Devghar village, जमशेदपुर बिहार रेजीमेंट का जवान अपने गांव देवघर में गेंदा के फूल की खेती कर कमा रहा लाखों किसानों के लिए बना प्रेरणा स्रोत
Pingback : भाजपा के वरिष्ठ नेता मनमोहन चौधरी का टीएमएच में निधन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे उनके घर