न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के काश्मार पंचायत के कुमारदा गांव का राशन डीलर लोगों को राशन नहीं दे रहा है। इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण जमशेदपुर पहुंचे और यहां साकची में डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर डीसी के दफ्तर में ज्ञापन सौंपा और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की।
कुमारदा गांव के रवि कर्मकार ने बताया कि उनका डीलर हर महीने इसी तरह राशन कार्ड धारकों को परेशान करता है। गांव में 850 परिवार हैं। इनमें से 80 से लेकर 90 परिवार को उसने राशन बांटा है। लेकिन बाकी लोगों को राशन देने से टालमटोल कर रहा है। रवि कर्मकार ने बताया कि वह लोग राशन डीलर के यहां हफ्ता भर पहले गए थे।
इसे भी पढ़ें –पोटका के कालिका पुर ग्राम पंचायत का राशन डीलर ग्रामीणों को नहीं दे रहा अनाज, ग्रामीणों ने डीसी से की गड़बड़ी की शिकायत
तो वह राशन बांट रहा था। लोगों से तीन बार पंचिंग कराता था और 2 महीने का राशन दे रहा था। उनको राशन बांटने के बाद जब अन्य लोगों ने राशन मांगा तो राशन डीलर मुन्ना शर्मा ने कहा कि इन ग्रामीणों को एक महीने का ही राशन मिलेगा। इस पर लोगों ने राशन नहीं लिया और चले आए। अभी तक राशन का वितरण नहीं कर रहा है। कुमारदा गांव के सूरज कर्मकार ने बताया कि राशन डीलर घटतौली करता है। 20 किलो राशन लेने पर 17 किलो ही निकलता है। एक राशन कार्ड पर 1 किलो राशन अलग से काट लेता है। लोगों ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Pingback : पटमदा के काश्मार पंचायत के गेंगाड़ा गांव में राशन डीलर लोगों को नहीं दे रहा चावल, डीसी ऑफिस में प्