न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टीनप्लेट 10 नंबर बस्ती में रविवार को रंगरेटा महासभा की वार्षिक आम सभा हुई। इस आमसभा में पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया। सभा की अध्यक्षता महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू ने की। उन्होंने बताया कि पुरानी कमेटी का कार्यकाल जून में ही खत्म हो गया था। इसके बाद सभी ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करने का ऐलान किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने बैठक में कहा कि जब तक नई कमेटी नहीं चुनी जाती। तब तक नौ सदस्यीय कमेटी महासभा के बैनर तले आयोजित होने वाले सभी तरह के धार्मिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि विधिवत तरीके से प्रधान और कमेटी का चुनाव कराया जाएगा। बैठक में कहा गया कि स्वयंभू बनकर कई लोग महासभा के लेटर हेड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में न्यायालय जाने तक कोई बात होती है तो वही जिम्मेदार होंगे। रंगरेटा महासभा के धार्मिक और अन्य कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए जो 9 सदस्यीय कमेटी बनी है, उसमें कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंह खुशीपुर, हरजिंदर सिंह रिंकू, हरजीत सिंह बिट्टू, मान सिंह खंडा, कश्मीर सिंह चीमा, दर्शन सिंह काले, तेजपाल सिंह व गुरमीत सिंह मनोहरपुर वाले को शामिल किया गया है। आम सभा में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। अंत में सभी ने लंगर चखा। इस आमसभा में ढाई सौ लोग शामिल थे।