रांची : झारखंड में जल्द सुन्नी वक्फ बोर्ड गठित होगा। इसके अलावा झारखंड राज्य हज समिति को भी गठित किया जाएगा। सरकार ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह बात बताई है। इस संबंध में पोड़ैयाहाट के कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में सवाल किया था। हालांकि उर्दू बोर्ड के गठन के बारे में सरकार ने कहा है कि किसी भी राजभाषा अकादमी के गठन का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सरकार ने जवाब में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 5 तक के लिए 4401 इंटर प्रशिक्षित उर्दू सहायक शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं और अब तक 689 उर्दू सहायक शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा, सरकार ने बताया है कि इंटर प्रशिक्षित 17 हजार 446 सहायक शिक्षक के पदों को प्रत्यर्पित कर 50 हजार सहायक आचार्य का पद सृजित किया गया है।
इंटर प्रशिक्षित उर्दू सहायक शिक्षक के 4401 सृजित पदों के विरुद्ध 3712 पदों को भी प्रत्यर्पित कर उर्दू प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद सृजित किए जाने की प्रक्रिया शुरू है। हालांकि सरकार ने कहा कि मदरसा बोर्ड गठन की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मदरसा बोर्ड से संबंधित परीक्षा जैक बोर्ड सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है।