न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली: हिमाचल और उत्तराखंड में बुधवार को भी बारिश का कहर जारी है। शिमला जिले में लगातार बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। शिमला आए पर्यटक होटल में फंस गए हैं। वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उत्तराखंड में भी बरसात हो रही है। जबकि दिल्ली, यूपी और राजस्थान में बादल छाए हुए हैं। बादल छाने से इन प्रदेशों में गर्मी कम हुई है और लोगों ने राहत महसूस की है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि देश के विभिन्न इलाकों में बरसात हो सकती है। महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, नासिक, पुणे, सतारा आदि इलाकों के लिए अलर्ट जारी है।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र के हांडी लाइन से सोनार की दुकान से 9 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गया कर्मचारी