न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टाटा पावर और नुवोको में 75% स्थानीय लोगों को जाब में प्राथमिकता देने और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले ग्रामीणों ने बुधवार को दोनों कंपनियों के लोको ट्रैक को मजदूरों ने जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी नुवोको और टाटा पावर प्लांट के लोको ट्रैक पर बैठ गए हैं। यह धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में चल रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। दुलाल भुइयां का कहना है कि कंपनियां इलाके के भोले भाले लोगों को विनाश की दिशा में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी को इलाके की मेन लाइन का निर्माण करना चाहिए और कंपनी के लिए लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाए। ताकि इलाके के लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो। ओवरब्रिज नहीं होने से इलाके के लोगों को दिक्कत हो रही है। सरकारी रेट पर लोगों को मजदूरी दी जाए। पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि यह तो आंदोलन की शुरुआत है। अगर कंपनी प्रबंधन नहीं चेतता तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों के साथ छल कर रही है। बेवकूफ बनाकर बिना सरकारी रेट दिए उनसे मजदूरी कराई जा रही है। उन्हें कम मजदूरी दी जा रही है। प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार और कंपनी का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। इलाके के बच्चे दूषित जल पी रहे हैं। इससे दिव्यांग हो रहे हैं। कम मजदूरी मिलने से इलाके के मजदूरों में भुखमरी की स्थिति है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क की हालत भी खराब है। ग्रामीणों को किसी तरह की कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गईं तो होने वाले आंदोलन जिम्मेदारी होगी।