Home > Jamshedpur > शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जमशेदपुर: कदमा के शहीद निर्मल महतो स्टेडियम, कदमा में आयोजित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सुधीर महतो के जन्मदिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम जेसीए येलो, रनर्स अप लियो क्रिकेट अकादमी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया । टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (फरहान) कवर ड्राइव क्रिकेट अकादमी , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (ऋषि कुमार) लियो क्रिकेट अकादमी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आरव सोनी (जेसीए ब्लू), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर ऋषि कुमार (सीएजे) को भी सम्मानित किया। अंडर -12 टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर विराट सिंह (लियो क्रिकेट अकादमी), अभिनव झा (जेसीए येलो), अंशुमान रॉय (जेसीए ब्लू) और आरव रंजन (कवर ड्राइव) रहे। इसमौक़े पर मौजूद रामदास सोरेन (विधायक घटशीला ) सविता महतो ( विधायक ईचागढ़ ) मोहन कर्माकर , दिनेश उपधायाय सेक्रेटरी जेसीए , देबब्रतों मुखर्जी ऐडमिनिस्टेटर जेसीए, स्नेहा महतो ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!