न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी पर पुरस्कार की घोषणा की है। दाऊद इब्राहिम पर एनआईए ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। एनआइए ने कंपनी के इब्राहिम गिरोह से संबंधित जांच में पता चला है कि यह गिरोह हथियारों, विस्फोटकों और नकली भारतीय मुद्रा नोट की तस्करी के लिए भारत में नेटवर्क तैयार कर चुका है। वह पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी संगठन के साथ मिलकर आतंकवादी हमले की भी प्लानिंग करता है। इसीलिए, उस पर इनाम घोषित किया जा रहा है। दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम पर भी इनाम की घोषणा हुई है। इसके अलावा जावेद चिकना, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, मुश्ताक, अब्दुर्रहमान और टाइगर मेमन के लिए भी इनाम रखा गया है। छोटा शकील पर 20 लाख रुपए, अनीस और मेमन पर 15- 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची में है। 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में दाऊद इब्राहिम फरार है। उस पर पहले से ही 25 मिलियन का इनाम है। यह इनाम साल 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घोषित किया था।