न्यूज़ बी रिपोर्टर : राजपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार की सुबह बजट को अनौपचारिक मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने की तैयारी में जुट गई हैं। वह 11:00 बजे बजट पेश करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भगवत किशन राव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। बजट को मंजूरी देने के बाद यहां सभी ने नाश्ता भी किया। मोदी सरकार से मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन, जानकारों का मानना है कि यह बजट कारपोरेट सेक्टर की उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह बजट लोकसभा चुनाव से एक साल पहले हो रहा है। लोकसभा चुनाव साल 2024 में होगा। इसलिए इस बजट में जनता को लुभाने के लिए काफी कुछ रखे जाने की उम्मीद है। सरकार बजट के जरिए आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। ताकि, लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके। मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। सरकार आर्थिक फैसलों के साथ ही आम लोगों को भी राहत दे सकती है। बजट को लेकर शेयर बाजार में तेजी जारी है। 500 अंक की बढ़ोतरी के साथ सेंसेक्स 60 हजार से ऊपर कारोबार कर रहा है। रियल स्टेट को बजट से काफी उम्मीद है। माना जा रहा है कि सरकार हर व्यक्ति को घर देने का सपना पूरा करने के लिए रियल एस्टेट को बूस्ट कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – टूट रही है चीन पाकिस्तान की दोस्ती, सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित
Pingback : गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे संसद भवन, अहम मीटिंग में लेंगे हिस्सा - News Bee
Pingback : केंद्रीय बजट की दर्जन भर से अधिक कापियां ट्रक से पहुंची संसद भवन, स्निफर डॉग से हुई जांच - News Bee