न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर में दीपावली की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसी को लेकर चीनी के हाथी घोड़ा गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का कारीगर निर्माण कर रहे हैं। प्रशासन ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया है कि इनकी भी जांच की जाएगी। शहर में दीपावली के मौके पर ही हाथी घोड़े चीनी से बनाए जाते हैं। कारीगर इसे बनाने में जुटे हुए हैं। साकची बिष्टुपुर परसुडीह सोनारी आदि इलाके में कारीगर चीनी से बनी मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। यह छोटी-छोटी मूर्तियां होती हैं। कारीगर जनक लाल बताते हैं कि 50 किलो चीनी से यह मूर्तियां बनाने में 6 घंटे लगते हैं। दीपावली में चीनी से बनी इन मूर्तियों की मांग बढ़ जाती है। इनके खिलौने भी बनाए जाते हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आदेश दिया कि खाद्य विभाग इनकी भी जांच करेगा।
food department will also investigate the elephant horse Ganesh of sugar, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Preparation of Deepawali going on in full swing in the city, एमजीएम में भर्ती, चीनी के हाथी घोड़ा गणेश की भी खाद्य विभाग करेगा जांच, जमशेदपुर न्यूज़, शहर में जोर शोर से चल रही दीपावली की तैयारी