जमशेदपुर: महालया पर जुगसलाई में शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में पारंपरिक परिधान में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकल गई। प्रभात फेरी के दौरान जुगसलाई ढोल नगाड़ों की गूंज से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भ्रमण करने के बाद देवी की आराधना की और साथ ही देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। यह प्रभात फेरी जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के द्वारा निकाली गई। आयोजकों ने बताया कि जुगसलाई दुर्गाबाड़ी में साल 1936 से देवी दुर्गा की पूजा होती आ रही है। साल 2019 तक मिट्टी की प्रतिमा लाकर पूजा की जाती थी। अब कमेटी के लोगों ने साल 2021 में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा कर दी है। हर साल यहां महालया के मौके पर प्रभात फेरी निकाल कर देवी दुर्गा के आने की खुशियां मनाई जाती हैं। वीरेंद्र कृष्ण भद्र के द्वारा गाए गए चंडी पाठ के साथ यह प्रभात फेरी निकाली गई है।
devotees participated in traditional attire., jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Prabhat Pheri was taken out with musical instruments in Jugsalai on Mahalaya, जमशेदपुर न्यूज़, पारंपरिक परिधान में शामिल हुए श्रद्धालु, महालया पर जुगसलाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई प्रभात फेरी