न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका पुलिस ने जुगसलाई के युवक सदाकत गद्दी उर्फ मोहन की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बागबेड़ा नया बस्ती के रहने वाले मिंटू साव, मिंटू साव की पत्नी विभा देवी, पोटका के कोवाली के बंगालीबासा गांव के रहने वाले कीर्तिवास कैवर्तो उर्फ दादू और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह के रहने वाले सिकंदर कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद इनको पत्रकारों के सामने पेश किया गया और इसके बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्लच वायर, घटनास्थल के पास बरामद साड़ी व ब्लाउज, मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें, 3200 रुपए नकद और 4 मोबाइल भी बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि सदाकत गद्दी उर्फ मोहन का शव 7 जून को पोटका के मोघासाई में बरामद हुआ था। सदाकत गद्दी उर्फ मोहन का प्रेम संबंध मिंटू साव की पत्नी विभा देवी से था। मिंटू साव को इसकी जानकारी हुई तो उसकी पत्नी विभा देवी यह संबंध तोड़ना चाहती थी। इस पर सदाकत गद्दी उर्फ मोहन विभा देवी के साथ मारपीट करने लगा। इस पर मिंटू साव और विभा देवी ने कीर्तिवास कैवर्तो उर्फ दादू को 6 माह पूर्व सदाकत गद्दी उर्फ मोहन की हत्या की सुपारी दी थी। 6 जून को सभी आरोपियों ने मिलकर सदाकत गद्दी उर्फ मोहन को बुलाया और दारू पिलाकर कीर्तिवास उर्फ दादू के तालाब पर ले जाया गया और वहीं क्लच वायर से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। शव के पास एक साड़ी ब्लाउज रख दिया था कि पुलिस को लगे कि अवैध संबंध में हत्या हुई है।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा
four murderers were arrested and sent to jail, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Potka police disclosed the incident of murder of Jugsalai's youth, एमजीएम में भर्ती, चार हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, जमशेदपुर न्यूज़, पोटका पुलिस ने जुगसलाई के युवक की हत्या की घटना का किया खुलासा