न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के कालिका पुर ग्राम पंचायत की राशन डीलर उमा गुप्ता हैं। उनकी दुकान से ही ग्रामीणों को अनाज मिलता है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उमा गुप्ता अनाज ग्रामीणों को नहीं देती। ज्यादातर अनाज बाजार में बेच दिया जाता है। सरकार प्रत्येक कार्ड धारी को एक माह में दो बार राशन दे रही है। एक बार मुख्यमंत्री योजना से और केंद्र सरकार भी राशन दे रही है। कलिकापुर के ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी ऑफिस आ कर मामले की शिकायत की और कहा कि जून और जुलाई का राशन नहीं मिला है। इनसे फिंगरप्रिंट लगवा लिया गया। लेकिन राशन नहीं दिया गया। पूछने पर दुकानदार ने बताया कि राशन अधिकारी का कहना है कि फिंगरप्रिंट पहले लगवाना है बाद में राशन दिया जाएगा। ग्रामीण का आरोप है कि दुकानदार के पुत्र द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौज भी की जाती है। राशन कार्ड रद्द कराने की धमकी दी जाती है।
Pingback : पटमदा प्रखंड के काशमार पंचायत के कुमारदा गांव का राशन डीलर लोगों को नहीं दे रहा अनाज, डीसी ऑफिस मे