न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह के डिमना बस्ती में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट के आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। डिमना बस्ती के ऊपरी टोला की रहने वाली कुंती देवी के घर में 19 दिसंबर साल 2020 को बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था। इस घटना के आरोपी राखाल कुंभकार और कमलेश ठाकुर फरार चल रहे हैं। पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बुधवार को इस मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहम्मद जहांगीर पुलिस कर्मियों के साथ डिमना बस्ती ऊपर टोला पहुंचे और राखाल कुंभकार और कमलेश ठाकुर के घर इश्तेहार चिपकाए। वहां इकट्ठा हुए लोगों से कहा गया कि सभी कमलेश और राखाल से कहें कि वह कोर्ट में हाजिर हो जाएं। परिजनों को बताया गया कि दोनों को एक सितंबर तक कोर्ट में हाजिर करा दें। अगर कोर्ट में यह लोग हाजिर नहीं होते तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। इस त्यौहार की एक कॉपी बस्ती के चौक पर भी चस्पा कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान हुए बम विस्फोट में दो युवकों की जान चली गई थी।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Poster pasted in Dimna Basti in Jamshedpur Jharkhand, जमशेदपुर : उलीडीह के डिमना बस्ती में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट के आरोपियों के घर चिपकाया गया इश्तिहार, होगी कुर्की जब्ती