न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाने की पुलिस पर भिलाई पहाड़ी के रहने वाले युवक विजय चालक और उसकी मां के साथ मारपीट का आरोप लगा है। विजय चालक ने कहा कि भूमि विवाद में उन्होंने एक आवेदन थाने पर दिया था। थाने पर उन लोगों को मंगलवार को बुलाया गया था। सभी लोग पहुंचे थे। विजय चालक ने बताया कि उनकी बात नहीं सुनी गई बल्कि दूसरे पक्ष की बात सुनने के बाद पुलिसकर्मी मारपीट पर उतारू हो गया। विजय चालक ने बताया कि उसे डंडे से और थप्पड़ से मारा गया। कमर के नीचे जख्म के निशान हैं। उसकी मां बचाने आई तो मां को भी एक थप्पड़ जड़ दिया गया और उसे धक्का देकर गिरा दिया गया। विजय चालक और उसकी मां ने मामले की शिकायत जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू से की। बारी मुर्मू का कहना है कि उनकी मांग है कि एसएसपी इस मामले की जांच कराएं और जांच के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है कि थाने पर एक मां बेटे की पिटाई की गई है।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा