Home > Crime > फिल्मी स्टाइल में गुजरात के कारोबारी को अगवा कर 15 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा

फिल्मी स्टाइल में गुजरात के कारोबारी को अगवा कर 15 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : यूपी के कौशांबी में लगभग 12 दिन पहले एसयूवी में सवार गुजरात के कारोबारी को अगवा कर 15 लाख की लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस को ब्लाइंड रॉबरी में फास्ट टैग के जरिए सफलता मिली है। लूटकांड में शामिल 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को एक लुटेरे की गाड़ी से ही 15 लाख मिला है। इसके अलावा लुटेरों के पास से फर्जी नंबर प्लेट की सफारी गाड़ी, कारोबारी का आधार कार्ड, 4 मोबाइल एवं 30 सिम कार्ड भी मिला है। अभी भी दो अंतरराज्यीय लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कौशांबी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एसओजी समेत 5 टीमें गठित की गई थीं। कारोबारी वाराणसी से नकदी लेकर अपने चालक के साथ गुजरात के लिए निकला था। प्रयागराज जोन आईजी राकेश सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर की रात को कोखराज हाईवे में कारोबारी को अगवा कर लूट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी थी। महज कुछ ही घंटों में कारोबारी एवं उसके चालक को बरामद कर लिया गया था। कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित कर दी गई थीं। फास्ट टैग के जरिए पुलिस ने लखनऊ के एक आरोपी को 15 लाख रुपए की नकदी समेत गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपने अन्य साथियों का भी नाम कबूला। इतना ही नहीं लुटेरों ने यह भी बताया कि लगभग ढाई महीने से योजना बनाकर लूट का प्रयास चल रहा था। वाराणसी से लेकर कोखराज के बीच कई दफा गाड़ी को ओवरटेक कर कारोबारी को लूटने का प्रयास किया गया था।लेकिन उन्हें सफलता कोखराज के ककोढ़ा के पास मिली थी। पुलिस को अभी भी लूट की रकम को लेकर शंका है। इसके कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी संपर्क किया गया है। लूट कांड में शामिल मुंबई एवं पुणे के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!