जमशेदपुर : बर्मा माइंस में रविवार को लावारिस हालत में मिली वृद्धा को पुलिस ने सोमवार को उसके घर तक पहुंचा दिया है। वृद्धा को खोजते हुए उसका बेटा और उसकी बहू आए थे। वृद्धा को उसके बेटे के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह वृद्धा कदमा की रहने वाली थी। बर्मा माइंस पुलिस ने वृद्धा की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डाल दी थी। इसी के चलते उसके बेटे को उसकी जानकारी मिली। पुलिस ने वृद्धा के बेटे को हिदायत दी है कि आइंदा वह वृद्धा का पूरी तरह ख्याल रखें।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police took the old woman found abandoned in Burma mines to her family, she was a resident of Kadma., एमजीएम में भर्ती, कदमा की थी रहने वाली, जमशेदपुर न्यूज़, बर्मामाइंस में लावारिस हालत में मिली वृद्धा को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया