जमशेदपुर : मानगो में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में मानगो थाना क्षेत्र में एक मार्च निकाला गया। इस मार्च में डीएसपी के साथ ही मानगो थाना प्रभारी और डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह मार्च डिमना रोड से शुरू होकर मुंशी मोहल्ला पहुंचा और यहां से गुरुद्वारा रोड होते हुए मानगो ब्रिज के पास खत्म हुआ।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि डीएसपी की पहल पर सभी थानों में अब रोज क्राइम मीटिंग की जा रही है। इस मीटिंग में सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की समीक्षा हो रही है। इसी के तहत अपराध नियंत्रण के लिए गश्त भी की जा रही है। यह पैदल गश्त हर थाने में की जाएगी।