न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चोरी का माल खरीदने के आरोप में सिदगोड़ा थाना पुलिस ने भुइयांडीह के नंद नगर की रहने वाली महिला गीता देवी को पकड़ लिया है। पुलिस रीता देवी को तीन दिन से थाने पर रखकर पूछताछ कर रही है। इससे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के लोग नाराज हो गए हैं। संगठन की अध्यक्ष शोभा गुप्ता ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सिदगोड़ा थाना पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह गीता देवी को छोड़ दें। शोभा गुप्ता ने एसएसपी को बताया कि पूर्व में अनजाने में रीता देवी ने चोरी का एक लॉकेट खरीदा था। तब पुलिस ने उसे पकड़ा था और पूछताछ में उसने पुलिस को बता दिया था कि उसने यह लॉकेट खरीदा है। उसने पुलिस को लॉकेट वापस भी कर दिया था। इस घटना के बाद रीता के पति श्रवण प्रसाद ने रीता के साथ काफी मारपीट की थी। समाज के लोगों ने भी समझाया था की चोरी का सामान खरीदना ठीक नहीं है। चोरी का सामान खरीदने पर वह जेल भी जा सकती है।
इसलिए किसी अनजान आदमी से सामान नहीं खरीदना है। शोभा गुप्ता ने बताया कि इसके बाद रीता देवी सुधर गई। लेकिन, इधर 3 दिन पहले फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई है और उससे पूछताछ कर उस पर आरोप लगा रही है कि उसने चोरी का सामान खरीदा है। अभी तक चोरी का सामान बरामद भी नहीं हो पाया है। शोभा गुप्ता का कहना है कि रीता देवी बेकसूर है। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस उसे नहीं छोड़ रही है। रीता देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बच्चे घर में रो रहे हैं। लोग परेशान हैं। शोभा गुप्ता ने एसएसपी को भरोसा दिलाया कि रीता देवी को सुधारने का मौका दिया जाए। वह भविष्य में कभी किसी तरह की गलती नहीं करेगी। उसे रिहा किया जाए।