Home > Chaibasa > नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर चाईबासा इलाके में पुलिस हुई अलर्ट, 5 किलो आईईडी किया बरामद

नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर चाईबासा इलाके में पुलिस हुई अलर्ट, 5 किलो आईईडी किया बरामद

चाईबासा: झारखंड में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चारु मजूमदार और कन्हाई चटर्जी का शहादत सप्ताह मना रहे हैं। इसे लेकर नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर लगाए हैं। पैंफलेट बांटकर जनता में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसकी भनक लगते ही झारखंड पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने चाईबासा के कोल्हान में सारंडा इलाके में अर्ध सैनिक बलों के साथ छापामारी की और आईईडी व नक्सली पोस्टर बरामद किए हैं।
टोंटो में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ की कार्रवाई
चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहाटा इलाके में भी सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया है। यहां से 5 किलो आईईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों ने खुद को बचाने के लिए यह विस्फोटक रखे थे। झारखंड पुलिस का कहना है कि नक्सलियों का दिनों दिन जनाधार घट रहा है। उनकी बौखलाहट सामने आ रही है। नक्सली अपना वजूद बचाने की कोशिश में जुटे हैं। नक्सलियों का मकसद अब सिर्फ लेवी वसूली ही रह गया है।
गिरफ्तार की गई थी हार्डकोर नक्सली की पत्नी
25 जुलाई को पुलिस ने हार्डकोर नक्सली विवेक की पत्नी जया उर्फ चिंता को गिरफ्तार किया था। तब नक्सलियों ने बंद बुलाया था। इसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया था। हाल के दिनों में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण कई दुर्दांत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कई नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस ने नक्सलियों से अनुरोध किया है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें और मुख्य धारा में वापस लौट आएं।
कुछ इलाके में सिमट कर रह गए हैं नक्सली
गौरतलब है कि पुलिस ने नक्सलियों को सीमित कर दिया है। अब नक्सली सिर्फ चाईबासा, सरायकेला, लातेहार, चतरा और पारसनाथ के इलाके में ही बचे हैं। पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो चुके हैं।

You may also like
विधानसभा चुनाव के बाद सरेंडर करेगा 15 लाख इनामी नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान
Chaibasa: चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सोनुआ में चलाया सर्च अभियान, भारी मात्रा में नकदी व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
गुड़ाबांदा के सिंहपुरा में नक्सलियों ने नहीं बल्कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने चिपका दिया था धमकी भरा पोस्टर, पुलिस ने किया खुलासा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!