जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ गांव में शनिवार को पुलिस ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। यह वितरण कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हुए कार्यक्रम में किया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की गई। ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। यह कार्यक्रम ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में आयोजित हुआ।