जमशेदपुर : छेड़खानी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड हरिजन बस्ती की रहने वाली किशोरी ने फांसी लगा ली है। फांसी लगने की घटना से आक्रोशित लोगों ने स्लैग रोड जाम कर दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के कुछ लोग किशोरी को प्रताड़ित करते थे। सुबह भी उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज की गई थी। दरवाजा भी पीटा था। इसी के बाद किशोरी ने फांसी लगाई है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का आरोप है कि किशोरी की मां को 3 दिन पहले सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में जेल भेजा था। परिवार वालों का आरोप है कि किशोरी की मां गांजा नहीं बोचती थी। उसके विपक्षियों के कहने पर ही पुलिस ने उसके पास से गांजा की बरामदगी दिखा कर उसे जेल भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि सभी मामलों की जांच होगी। छेड़खानी और प्रताड़ना करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें – यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ 21 जुलाई को मानगो के गांधी मैदान में होगी जनाक्रोश सभा, साकची के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, people blocked the road, Police did not arrest the accused of molestation, then the teenager hanged herself, छेड़खानी करने के आरोपियों को पुलिस ने नहीं गिरफ्तार किया तो किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, जमशेदपुर न्यूज़, लोगों ने सड़क की जाम