जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के आम बागान में सुविधा होटल में पुलिस ने गुरुवार की रात औचक छापामारी की है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह छापामारी की गई। इस छापामारी में 23 युवतियों और 17 युवक पकड़े गए हैं। अचानक छापामारी से सुविधा होटल में अफरा तफरी मच गई। संचालक कैसर फरार हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर यहां मौजूद युवक युवतियों को पकड़ लिया। बताते हैं कि इस होटल में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। किसी ने इसकी शिकायत साकची थाने में कर दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिरों को लगाया और शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार की रात यहां छापामारी कर दी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
.
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police conducted a surprise raid in Suvidha Hotel in Mango Garden of Sakchi police station area. 22 girls and 17 boys were caught, the operator absconding, जमशेदपुर न्यूज़