न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास पहाड़ी पर रंगदारी की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पहाड़ी पर बैठकर नशा कर रहे थे और किसी से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे। इन बदमाशों में बिरसानगर जोन नंबर 4 का रहने वाला राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा, बिरसानगर जोन नंबर 6 का रहने वाला सूरज लोहार उर्फ लादेन, बिरसानगर जोन नंबर 3 का रहने वाला मोहित और सिदगोड़ा के विद्यापति नगर लोहार बस्ती का रहने वाला रवि दास उर्फ चमरू शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने दो नाली अवैध देशी कट्टा, पांच कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। गोलमुरी में एएसपी ला एंड आर्डर सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सूरज लोहार और राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा का अपराधिक इतिहास है। सूरज लोहार आजाद नगर थाना से और राकेश कुमार सिदगोड़ा थाना से पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।
double-edged katta recovered, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police caught 4 miscreants who had gathered to execute the incident on the hill near the Kali temple of Birsanagar and sent them to jail, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दोनाली कट्टा बरामद, बिरसानगर के काली मंदिर के पास पहाड़ी पर घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
Pingback : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के नेता मौलाना अंसार खान ने मानगो के कई इला
Pingback : टीनप्लेट मुस्लिम मिडिल स्कूल में आयोजित हुई इफ्तार पार्टी, शामिल हुए सभी समुदाय के लोग - News Bee