न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था रोड से ऑफिस के पास एक युवक सोनू महतो मोबाइल लूट की घटना अंजाम दे रहा था। उसने जवाहर नगर के रहने वाले मोहम्मद दानिश को रोका और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर दानिश के साथ मारपीट भी की। दानिश ने शोर मचाया तो और लोग आ गए और सोनू महतो को पकड़ लिया गया। उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। शनिवार को पुलिस ने सोनू महतो को जेल भेज दिया।
यह भी पढें – डीसी विजया जाधव ने दो बदमाशों को किया तड़ीपार, चार की CCA निरुद्ध अवधि में विस्तार, 4 रोज थाने पर लगाएंगे हाजिरी
बिष्टुपुर के सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल के पास गोलमुरी की महिला को बस ने मारी टक्कर, प्राथमिकी दर्ज
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास एक बस ने एक महिला को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में गोलमुरी के झेलम रोड की रहने वाली महिला टुलीका चौधरी घायल हो गई। उसके आवेदन पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढें – साकची में बसंत टॉकीज के पास निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को लेकर हुआ बवाल, पहुंचे एसडीओ, लगाई धारा 144
कदमा के निर्मल महतो स्टेडियम के पास इनोवा कार की टक्कर से व्यक्ति घायल
कदमा थाना क्षेत्र के निर्मल महतो स्टेडियम के पास है किनोवा कार की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति कदमा के मेघदूत अपार्टमेंट के रहने वाले नीरज कुमार के आवेदन पर पुलिस ने शनिवार को कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल का इलाज अस्पताल में कराया गया।