Home > Crime > Jamshedpur : गोलमुरी क्लब के पास से रेस्टोरेंट मालिक के अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Jamshedpur : गोलमुरी क्लब के पास से रेस्टोरेंट मालिक के अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी क्लब के पास से टेल्को के खड़ंगाझाड़ के राधिका नगर के रहने वाले एक रेस्टोरेंट के मालिक आकाश सिन्हा का 27 मई को अपहरण कर लिया गया था। आकाश सिन्हा के साथ ही उनके स्टाफ शिवम सिंह का भी अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों से 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। साकची के जुबली पार्क गेट के पास परिवार वालों ने अपहरणकर्ताओं को 14 लाख रुपए फिरौती की रकम सौंपी थी। इसके बाद आकाश को सिदगोड़ा के एग्रिको लाइट सिग्नल के पास छोड़ दिया गया था और शिवम सिंह को सरायकेला में ले जाकर छोड़ा गया था। इस मामले में पुलिस ने गोलमुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना को बारीडीह के भूषण कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक कुमार, सीतारामडेरा के उरांव बस्ती के रहने वाले सन्नी नायक सिदगोड़ा के बारीडीह बागुन नगर के रहने वाले हरजीत सिंह और बारीडीह में मर्सी अस्पताल के पास के रहने वाले प्रदीप कुमार और सरायकेला के रहने वाले संतोष कुमार प्रसाद ने अंजाम दिया है। पुलिस इनकी तलाश में छापामारी में जुटी तो संतोष कुमार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बाकी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों को जानकारी देने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक मारुति सुजुकी डिजायर और एक पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर बरामद हुआ है। यही लाइटर दिखाकर आकाश और शिवम का अपहरण किया गया था। मारुति सुजुकी का इस्तेमाल भी अपहरण में हुआ था।

You may also like
Mango Murder : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर हुए राजा हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल+ वीडियो
शास्त्री नगर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में भाजपा नेता अभय सिंह गिरफ्तार, भेजे गए जेल + वीडियो
गोकशी के मामले में फरार चल रहे बसपा नेता महताब आलम ने मंझनपुर गैंगस्टर कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली सड़क पर जमीन कारोबारी पर फायरिंग करने के पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!