न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल कंपनी में चोरी करने का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ब रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में बाराद्वारी का रहने वाला बॉबी सिंह और जुगसलाई का रहने वाला शंभू हैं। दोनों को पुलिस ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल लाकर उनकी मेडिकल जांच कराई और मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि केबल कंपनी में चोरी की आए दिन घटना होती रहती है। पुलिस केबल कंपनी में चोरी करने वाले कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आज पकड़े गए दोनों युवक चोरी करने के लिए केबल कंपनी में घुसे थे। तभी स्थानीय लोगों ने फोन कर दिया। पुलिस पहुंच गई। दोनों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया।