जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पांडेय घाट स्थित चौधरी होटल के सामने छाया नगर ह्यूम पाइप के रहने वाले टकलू लोहार की एक फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 1 फरवरी को अंजाम दी गई हत्या की इस घटना के शूटर परसूडीह के नामोटोला के रहने वाले सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव और कदमा के शिवाजी पथ उलियान के रहने वाले रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है। लिखापढ़ी करने के बाद गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सौरभ यादव ने शूटर की भूमिका अदा की थी। जबकि रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु ने हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश में अपनी भूमिका निभाई थी। दोनों पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं। इस घटना के दो आरोपियों सीतारामडेरा के आदर्श नगर भुइयांडीह के रहने वाले सुजल बहादुर और भुइयांडीह इंदिरा नगर के रहने वाले हत्यारोपी मुन्ना अधिकारी को पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कई हत्यारोपी गिरफ्तारी के डर से शहर छोड़ कर भाग गए हैं। इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हुई थी। इस टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर भोला प्रसाद, सीताराम डेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार, गोलमुरी पुलिस केंद्र में मौजूद पुलिस निरीक्षक गुलाम रब्बानी खान और सीतारामडेरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जयदेव कुमार दास शामिल थे। इसी टीम ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।