न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने मानगो छोटा पुल के पास एक पिकअप वैन से 320 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 के रहने वाले सनातन गोराई और पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के दिनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर के रहने वाले संजय कोटाल को गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने ब्राउन शुगर की तस्करी करना स्वीकार किया। इस पर इन दोनों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि सनातन गोराई के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर और संजय कोटाल के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई थी। जबकि 120 पुड़िया ब्राउन शुगर बोलेरो से बरामद हुई थी। पुलिस ने इस मामले में ब्राउन शुगर के साथ ही एक स्मार्टफोन और डेढ़ सौ किलोग्राम मछली बरामद की है। वह भी ज़ब्त कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।