जमशेदपुर : बिष्टुपुर में किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे बदमाश आदिल उर्फ निप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदिल उर्फ निप्पो जुगसलाई के ईदगाह मैदान में रोशन फ्लैट के पीछे का रहने वाला है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आदिल उर्फ निप्पो बिष्टुपुर में खाऊ गली में घूम रहा है। उसके पास पिस्तौल है। वह किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुआ है। बिष्टुपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदिल उर्फ निप्पो आर्म्स एक्ट और जुगसलाई में हुए नेपाली हत्याकांड में पहले भी जेल जा चुका है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Bistupur police, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Crime: बिष्टुपुर में किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jharkhand, Jharkhand News, Jugsalai crime, Nepali murder case, News Bee news, Pistol recovery, Police arrested the miscreant roaming in Bistupur with the intention of carrying out some incident and sent him to jail., जमशेदपुर न्यूज़