जमशेदपुर : मानगो के रोड नंबर 17 में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अवैध शराब की यह फैक्ट्री दाईगुट्टू धोबी लाइन के रहने वाले जितेंद्र कुमार गुप्ता चला रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री में छापामारी कर 97 पेटी बोतल बंद शराब, चार गैलन व दो ड्रम में 1370 लीटर शराब, नीले ड्रम में 100 लीटर स्प्रिट, 12 प्लास्टिक बोरा में शराब के ढक्कन, 28 पैकेट शराब के लेबल, 9 बंडल शराब के स्टीकर, 11 ड्रम, 10 पानी के जार, 920 कर्टन, शराब बनाने वाला तीन लीटर केमिकल, 220 पेटी खाली बोतल, 2000 बोतल प्लास्टिक बोतल, एक मोबाइल और 58 हजार 500 रुपए नकद बरामद किया है।
jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Police arrested the accused who was running an illegal liquor factory in Road No. 17 of Mango and sent him to jail., अवैध शराब फैक्ट्री मानगो, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के रोड नंबर 17 में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल