न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के मोची बस्ती से एक नेत्रहीन व्यक्ति प्रमोद राय का मोबाइल लूट लिया गया था। यह घटना 4 नवंबर को अंजाम दी गई थी। पुलिस ने प्रमोद राय के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 48 घंटे के अंदर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बिरसानगर के मोची बस्ती के ही रहने वाले रवि कुमार उर्फ तुंबा को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से ही मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा एक अन्य मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी रवि कुमार तुंबा को जेल भेज दिया गया है।