न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में अजय मोदी के घर कुछ दिन पहले चोरी हुई थी। चोरों ने यहां से नकदी व जेवरात समेत 2 करोड़ 10 लाख रुपए का सामान पार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में जेएनएसी के एक ठेकेदार को भी पकड़ा है। उससे भी पूछताछ हो रही है। सूत्र बताते हैं कि चोरी के मामले में पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों के शामिल होने की बात आई है।
पुलिस इस घटना का शनिवार को खुलासा कर सकती है। बताते हैं कि अजय अपने परिवार के साथ 29 सितंबर को छुट्टी मनाने सिंगापुर गए थे। तभी 9 अक्टूबर को वापस आए तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है। बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के गहने और ₹60 लाख रुपए नकद पार कर दिए थे।